Edited By Sunita sarangal, Updated: 20 Jun, 2024 09:46 AM

धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
कुपवाड़ा(मीर आफताब): जिला जेल के अंदर गैस सिलेंडर विस्फोट होने की सूचना मिली है। इस धमाके से जेल के 9 कैदी घायल हो गए। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मामले की जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर में गैस लीक होने के बाद विस्फोट हुआ, जिससे 9 कैदी घायल हो गए। घायल कैदियों की पहचान सैय्यद तौसीफ गिलानी निवासी तंगधार, शाहजहां शाह निवासी डांगरपोरा सोपोर, जमील अहमद निवासी तंगधार, आशिक हुसैन तेली निवासी बांदीपोरा, खुर्शीद अहमद भट निवासी अमरगढ़ सोपोर, गुलाम रसूल वार निवासी गोनीपोरा कुपवाड़ा, जाविद अहमद भट निवासी बारसू गंदेरबल, हिलाल अहमद मलिक निवासी सोपोर और जाविद अहमद मल्ला निवासी अरिन बांदीपोरा के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि घायल कैदियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार कैदियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।