अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, फिर से शुरू हुई यात्रा

Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Jul, 2024 01:20 PM

amarnath yatra again restart after short term of break

जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कल रात से बालटाल और पहलगाम मार्गों पर रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है।

बालटाल(मीर आफताब): अमरनाथ यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जानकारी के अनुसार अमरनाथ यात्रा को शनिवार को भारी बारिश के कारण अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब उसे फिर से शुरू कर दिया गया है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ यात्रा : तीर्थयात्री जोर-शोर से कर रहे बाबा बर्फानी के दर्शन, एक हफ्ते में आंकड़ा 1.50 लाख से पार

जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कल रात से बालटाल और पहलगाम मार्गों पर रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। एहतियात के तौर पर अमरनाथ यात्रा को दोनों मार्गों पर अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। अब मौसम में सुधार हो गया है इसलिए इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। इस बात की खबर मिलने पर यात्रियों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

यह भी पढ़ें :  जम्मू में झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत, जानें अगले 24 घंटों का हाल

बता दें कि 3,800 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले और प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक हफ्ते में ही 1.50 लाख को पार कर गई है। अमरनाथ यात्रा 29 जून को दो मार्गों से शुरू हुई थी - अनंतनाग में 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल में 14 किलोमीटर लंबा छोटा लेकिन अधिक ढलान वाला बालटाल मार्ग।  उक्त यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!