Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Jul, 2024 12:36 PM
पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक व उस पर सवार अन्य युवकों को भी पकड़ कर पूछताछ शुरू की।
जम्मू: सतवारी पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार फलाएं मंडाल में तवी नदी में एक युवक के लापता होने के बाद पुलिस व एस.डी.आर.एफ. ने तलाश शुरू कर दी है। परिजनों को संदेह है कि युवक नदी में डूब गया है। युवक की पहचान संदीप के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें : सड़क की खस्ताहाल दे रही हादसों को न्योता, लोगों ने प्रशासन को दी ये चेतावनी
परिजनों का आरोप है कि एक ट्रैक्टर पर सवार युवक नदी में पत्थर लेने के लिए संदीप को अपने साथ ले गए थे। इस दौरान नदी में ट्रैक्टर पलट गया और संदीप नदी में बह गया। ट्रैक्टर चालक वहां से वापस लौट आया और इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी। संदीप के लापता होने पर परिजन उसे तलाशते रहे। काफी समय बाद पता चला कि वह ट्रैक्टर में पत्थर लेने गया था। ट्रैक्टर पलट जाने के बाद चालक उसे वहीं छोड़ कर मौके से आ गया। संदीप की शादी दो माह पहले हुई थी।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2024 : पहली बार यात्रा के एक हफ्ते में बाबा बर्फानी अंतर्ध्यान
पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक व उस पर सवार अन्य युवकों को भी पकड़ कर पूछताछ शुरू की। इसके बाद पुलिस व एस.डी.आर.एफ. की टीमें मौके पर पहुंची और नदी में संदीप की तलाश शुरू की। परिजनों का आरोप था कि अगर समय रहते ट्रैक्टर पर सवार अन्य युवक इसकी सूचना दे देते तो शायद संदीप आज उनके बीच होता।