Edited By VANSH Sharma, Updated: 30 Apr, 2025 04:32 PM

बुधवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला
अरनिया (मुकेश) : अरनिया तहसील के समीप स्थित रठाना गांव में बुधवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान सिकंदर पुत्र साई दास, निवासी रठाना के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। गांव में इस घटना को लेकर शोक और सन्नाटा व्याप्त है।