Edited By Kamini, Updated: 31 Dec, 2024 02:00 PM
इलाके में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में दर्दनाक मौत होने की सूचना है।
रामबन (बिलाल) : इलाके में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में दर्दनाक मौत होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार, राजगढ़ के कुमाते इलाके में कल रात करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला की पहचान शाइना बेगम (32) पत्नी गुलाम नबी निवासी कथ्योर, कुमाते, जिला रामबन के रूप में हुई है। कल देर रात उसकी मौत करंट लगने से हो गई।
पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल रामबन में पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के बाद मृतका का शव आज अंतिम संस्कार के लिए उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए धारा 194 बीएनएस के तहत जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस बीच, मृतका के भाई फिरदौस अहमद ने कहा है कि उसकी बहन को उस समय करंट लगा जब वह अपने मोबाइल फोन को चार्जर से जोड़ रही थी। उसने दावा किया कि ट्रांसमिशन लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण क्षेत्र में हाई वोल्टेज आया, जिससे उसकी बहन की मौके पर ही मौत हो गई और मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गया।