Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Jan, 2025 03:17 PM
वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार स्थानीय लोग बचाव अभियान चलाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन समय रहते बच्चों को बचाने में असमर्थ रहे।
बारामूला(रिज़वान मीर): उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को एक दुखद घटना घटी। इस घटना में 2 दो नाबालिग भाई-बहन जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार बारामूला के फिरोजपोरा तंगमर्ग में एक आवासीय शेड में आग लग गई। इस घटना में दोनों भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों में मीना अशरफ (4) और मुंतज़िर अशरफ (3 महीने) दोनों मोहम्मद अशरफ डार के बच्चे हैं।
यह भी पढ़ेंः Tea Lovers जरा सावधान! Research में हुआ होश उड़ा देने वाला खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर फिरोजपोरा तंगमर्ग में मोहम्मद अशरफ डार पुत्र गुलाम नबी डार के आवासीय शेड में भीषण आग लग गई। घटना के दौरान मृतक बच्चों की मां सब्जी खरीदने के लिए बाजार गई थी। जब वह वापस लौटी तो उसने शेड में आग लगी देखी।
यह भी पढ़ेंः कश्मीर में बर्फबारी को लेकर ताजा Update, बंद हुआ यह मुख्य मार्ग
वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार स्थानीय लोग बचाव अभियान चलाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन समय रहते बच्चों को बचाने में असमर्थ रहे। आग की लपटें तेजी से लकड़ी के ढांचे में फैल गईं, जिसके परिणामस्वरूप दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई। बचाव प्रयासों के बावजूद भाई-बहन को बचाया नहीं जा सका। वहीं घटना की जांच के लिए पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। एक अधिकारी ने दुखद नुकसान की पुष्टि की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here