Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Jul, 2025 01:11 PM

पुलिस ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इन हुडदंगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।
जम्मू ( तनवीर ) : कानाचक्क पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में सरेआम तेजधार हथियार निकाल कर गाने की धुन पर नाचते व हुडदंग मचाने वाले छ: युवकों पर पुलिस का डंडा चल पड़ा है। जानकारी के अनुसार इन 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें युवकों का एक ग्रुंप रिंग रोड पर तेजधार हथियारों, लाठियों को लहराते हुए नाचते दिखे थे। पुलिस ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इन हुडदंगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध हलचल से दहला Billawar, डरे-सहमे लोग, Search Operation तेज
विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद इन 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्यों की तलाश में छापेमारी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अकरम उर्फ बच्चू पुत्र रशीद अब्दुल निवासी सनासर मौजूदा समय राजपुरा, तहसील मढ़ जिला जम्मू,मोहम्मद आमीर मोनू पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी रामबन मौजूदा समय राजपुरा, मुश्ताक अहमद उर्फ बिल्ला पुत्र मेयान निवासी पत्नी टॉप मौजूदा समय राजपुरा तहसील मढ़,मोहम्मद मनीर उर्फ बालू पुत्र सैफ अली निवासी मढ़,साहिल शर्मा पुत्र प्रशोतम लाल निवासी चट्ठा गुजरां व निखिल नंदन पुत्र मदन लाल निवासी चट्ठा गुजरां जम्मू के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तेजधार हथियार,कुछ लाठियां व टाटा मोबाइल जेके21एच/2517 को जब्त किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here