Edited By VANSH Sharma, Updated: 03 May, 2025 08:31 PM

अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी ताकि दवाइयों की गलत बिक्री पर रोक लगाई जा सके।
कुलगाम : जिले की ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने आज फ्रिसल, कुलगाम में तीन मेडिकल स्टोर की जांच की और लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर उनकी दुकानों को बंद कर दिया।
जांच के दौरान टीम द्वारा विभिन्न दवाओं के रिकार्ड मांगे गए, जिनकी लत लगने की संभावना अधिक है। रिकॉर्ड में गड़बड़ी मिलने पर तीनों दुकानों की मौके पर ही बिक्री पर रोक लगा दी गई और उन्हें सील कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी ताकि दवाइयों की गलत बिक्री पर रोक लगाई जा सके।