Edited By Neetu Bala, Updated: 04 May, 2025 11:01 AM

इस समूह के कम से कम 2 आतंकी गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार में शामिल हो सकते हैं।
जम्मू/श्रीनगर : पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) की टीम ने शनिवार को जम्मू की कोट भलवाल जेल में बंद पुंछ जिले के मेंढर तहसील के भट्टा दुरियां निवासी 2 आतंकी समर्थकों से पूछताछ की। इन लोगों पर जिला राजौरी के ढांगरी एवं पुंछ जिले के भट्टा दुरियां क्षेत्रों में आतंकी हमलों में शामिल आतंकवादियों की घुसपैठ कराने का आरोप है। ऐसी खबरें हैं कि इस समूह के कम से कम 2 आतंकी गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः LoC पर फिर गरजे हथियार, क्या युद्ध की तैयारी में है Pakistan ?
अधिकारियों के अनुसार जिन आतंकी समर्थकों से पूछताछ की गई उनकी पहचान निसार अहमद उर्फ हाजी और मुश्ताक हुसैन दोनों निवासी भट्टा दुरियां के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में ये दोनों गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यू.ए.पी.ए.) के तहत कोट भलवाल जेल में बंद हैं। उल्लेखनीय है कि निसार एवं मुश्ताक को वर्ष 2023 में 1 जनवरी को राजौरी जिले के ढांगरी गांव में हुए आतंकी हमले में कई दिनों की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया था। उक्त आतंकी हमले में 7 नागरिक मारे गए थे जबकि वर्ष 2023 में 20 अप्रैल को पुंछ जिले के भट्टा दुरियां आतंकी हमले में 5 सैन्य कर्मी शहीद हुए थे।
सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि ढांगरी एवं भट्टा दुरियां आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पुंछ सैक्टर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की जिसमें निसार तथा मुश्ताक ने इस घुसपैठ में उनकी सहायता करने के अलावा आतंकवादियों के लिए आश्रय, भोजन और अन्य आवश्यक चीजों की भी व्यवस्था की थी। सूत्रों का कहना था कि एन.आई.ए. को उनसे आगे की पूछताछ की आवश्यकता पड़ने की सूरत में इन दोनों आतंकी सहयोगियों को अदालत से रिमांड पर भी लिया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here