Edited By Sunita sarangal, Updated: 20 Jul, 2024 10:33 AM
वहीं बम निरोधक दस्ते के इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए
कठुआ(लोकेश): कठुआ जिले के हीरानगर के सैंडा सोहल गांव में हुए आतंकी हमले के बाद बेला इलाके में अब पुराना मोर्टार शेल की तरह यू.एक्स.ओ. मिलने से हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : कठुआ के लोगों को मिलेगी सौगात, बनने जा रहा करोड़ों का Stadium
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को सड़क के किनारे एक अप्रयुक्त विस्फोटक आयुध (यू,.एक्स.ओ) बरामद हुआ है। लोगों ने इसकी तुरंत सूचना पुलिस टीम को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हीरानगर अरुण कौल और उनकी टीम ने अप्रयुक्त विस्फोटक आयुध (यू.एक्स.ओ.) को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने यू.एक्स.ओ. को बरामद कर लिया है। वहीं बम निरोधक दस्ते के इंचार्ज एस.आई. नीरज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उसे सुरक्षित तरीके से जे.सी.बी. मशीन से गड्ढा खोद कर निष्क्रिय कर दिया।