10 वर्षों से नहीं बन पाई J&K की यह सड़क, बारिश में बन रही तालाब

Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Jul, 2024 02:44 PM

this road in j k could not be built for 10 years it is turning into a pond

लगभग 36 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होने वाली सड़क सांबा से धलोट तक छह कि.मी. ही बन पाई है।

सांबा ( अजय ) : कस्बा सांबा से सुंब गोरन को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पिछले सात वर्षों से अधर में लटका हुआ है। अधर में लटका निर्माण कार्य इलाकावासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सांबा से सुब- गोरन को जाने वाली बीस कि.मी. सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने किया था। लगभग 36 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होने वाली सड़क सांबा से धलोट तक छह कि.मी. ही बन पाई है। 

ये भी पढ़ें : Sad News:अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, 3 की मौके पर मौ@त, 5 साल की बच्ची गम्भीर घायल

 अभी तक इस सड़क पर दो पुलों का निर्माण हुआ है व दो पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है। जलापर के पास एक पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। बारिश के समय पर जहां भी पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। जरा-सी बारिश होने पर सड़क कीचड़ बन जाती है। जिस कारण राहगीरों, वाहन चालकों, विशेषकर दो पहिया चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इलाकावासियों का कहना है कि वर्ष 2014 से लेकर 2024 तक तीसरी बार लोकसभा चुनाव हो गए हैं, पर सांबा-सुंब गोरन सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। 

ये भी पढ़ें : Breaking: सुरक्षाबलों ने गुंडा खवास में चलाया तलाशी अभियान, रुक-रुककर हो रही गोलीबारी
              
जब भी चुनाव आते हैं, विभिन्न पार्टियों के नेता सड़क बनाने का वादा कर वोट ले जाते हैं, पर बाद में कोई भी गड्ड़ों में तबदील हुई हाल ही में बनाई गई सांबा से सुंब गोरन को जाने वाली सड़क की सुध नहीं लेता। भारत विकसित यात्रा भी लोकसभा चुनाव से पहले जोरशोर से निकाली गई, पर यह कैसा विकास कि पिछले दस वर्षों से सड़क का निर्माण
कार्य पूरा नहीं हो पाया।

 लटकी व धीमी गति से चल रहा सड़क निर्माण कार्य 

ये भी पढ़ें:  Kashmir में पर्यटकों की लगातार आमद तोड़ेगी सारे Record, 2024 में अब तक इतने आ चुके Tourist

अधर में लटका हुआ तलोर से सुब तक छह किमी सड़क को इसी वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले ब्लकटाप किया गया, उसके बाद सुंब से गौरन सड़क का निर्माण
कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। पीडब्लयूडी ने जो सड़क बनाई है वह भी उखड़ने लगी है व गड्ढों में बदल रही है। अधर में लटका सड़क का निर्माण कार्य विकास के दावों की पोल खोल रहा है। इलाकावासियों ने जम्मू-कश्मीर शासन, जिला प्रशासन व सबंधित विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाते हुए सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने की
मांग की है 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!