Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Nov, 2024 01:27 PM
प्रवेशद्वार एवं महतवपूर्ण स्थानों पर विशेष रात्रि नाके लगाए जा रहे हैं जिसमें बाहर से आने वाले सारे वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है
पुंछ (धनुज): जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों द्वारा बीते दिनों दो वीडीजी सदस्यों की अपहरण करने के बाद हत्या किए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिला में रात्री सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिसके चलते एस.ओ.जी. और पुलिस की तरफ से नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में विशेष नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि आतंकियों को उनके नापाक इरादों को पूरा करने से रोका जा सके।
ये भी पढ़ें ः Breaking: श्रीनगर के इस इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
जिले में बड़ाई गई रात्रि सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस अधिकारी स्वयं नाकों पर मौजूद रह कर सुरक्षा पर नजर रखे हुए हैं। इसी बीच सुरक्षाबलों द्वारा पुंछ जिले के प्रवेशद्वार एवं महतवपूर्ण स्थानों पर विशेष रात्रि नाके लगाए जा रहे हैं जिसमें बाहर से आने वाले सारे वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है और यात्रियों के पहचान पत्र जांच कर पूरी तरह तसल्ली के बाद ही लोगों को पुंछ में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में जंगली भालुओं की दहशत, एक को पकड़ा
अलग-अलग जगह पर विशेष नाके लगाए गए हैं जिसमें खुद आला अधिकारी नजर रख रहे हैं जबकि पुंछ के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर में भी विशेष गश्त सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही है, जबकि भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा नियंत्रण रेखा पर पाक अधिकृत क्षेत्र में होने वाली हलचल पर भी खास नजर रखी जा रही है और सुरक्षाबलों द्वारा आतंकी घुसपैठ को पूरी तरह विफल करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here