J&K में इस मार्ग पर लगा भारी जाम, घंटों लाइनों में फंसे रहे लोग

Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Nov, 2024 06:24 PM

there was a huge jam on this route in j k people were stuck in queues for hours

लोग सड़क किनारे गाड़ी लगाकर पैदल ही अपने कुलदेवता के दर्शनों हेतु जाना शुरू हो गए।

कठुआ: कठुआ नगरी मार्ग पर शुक्रवार सुबह तगड़ा जाम लग गया, जिसकी वजह से इस मार्ग पर अपने कुल देवताओं की वार्षिक मेल में आने व वापस जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। जाम इतना तगड़ा था कि लोग घंटों इस जाम में फंसे रहे, जिसकी वजह से लोग सड़क किनारे गाड़ी लगाकर पैदल ही अपने कुलदेवता के दर्शनों हेतु जाना शुरू हो गए।

ये भी पढ़ेंः  J&K में झिड़ी मेले का आगाज, तो वहीं कार सवार ने दिव्यांग को कुचला, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

इस सबसे बच्चों, बुजुर्गों व बीमार श्रद्धालुओं को खासी दिक्कत का सामना पड़ा। सड़क के दोनों किनारे गाड़ियां खड़ी हो जाने से जाम की स्थिति और भी भयावह हो गई। उस पर इस मार्ग पर चलने वाले माइनिंग के टिप्परों ने भी जाम की स्थिति को और बढ़ा दिया।

स्थानीय लोग व दुकानदार एवं कु छ श्रद्धालु ट्रैफिक मैनेजमैंट करते दिखे। एक तरफ की गाड़ियां रुकवाकर दूसरी तरफ का ट्रैफिक निकलवाते रहे, जिसकी वजह से गाड़ियां धीरे-धीरे सरकने लगीं एवं लोगों को कु छ राहत मिली। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर कई बिरादरियों की वार्षिक मेल लगती है, जिसकी वजह से इस तरफ भारी संख्या में लोग न केवल जम्मू-कश्मीर, बल्कि पंजाब, हिमाचल तथा दिल्ली से भी पहुंचते हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में गाड़ियां भी आती हैं, लेकिन सिंगल मार्ग होने से यहां ट्रैफिक की आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!