J&K: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों की Heroin बरामद
Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Nov, 2024 01:50 PM
पुलिस टीम ने मौके पर ही ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
जम्मू : जम्मू पुलिस को बड़ी सफतला मिली है। बता दें जम्मू पुलिस ने 2.4 किलो हैरोइन के साथ 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हैरोइन की कीमत करोड़ों रुपयों में बताई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः J&K: विधानसभा में जल्द बढ़ेंगे 5 विधायक, 88 से बढ़कर 93 हो जाएगी संख्या
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बटमूला में टंगपोरा के पास नाका लगाया हुआ था कि इस दौरान पुलिस टीम को गाड़ी (नंबर एच.आर.11.एन.7336) की तलाशी लेने पर 2.4 किलो हैरोइन बरामद हुई। पुलिस टीम ने मौके पर ही ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान लव कुमार, निवासी दिल्ली शाहदरा कस्तूरा नगर और विपिन कुमार निवासी दिल्ली सुल्तानपुरी के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन बटमूला में मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here