Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Nov, 2024 03:23 PM
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मंगलवार को रियासी जिले में चिनाब पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल और स्टेशनों का निरीक्षण किया है।
जम्मू : नए साल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल दौड़ने का सपना पूरा होने की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए केंद्र सरकार नए साल में तोहफा देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल जनवरी में ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मंगलवार को रियासी जिले में चिनाब पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल और स्टेशनों का निरीक्षण किया है।
ये भी पढे़ंः Jammu Kashmir में ठंड की दस्तक, इतने डिग्री तक पहुंचा तापमान, होगा Snowfall
जिसको लेकर रेलवे कर्मचारी काम पर हैं। रेलवे अधिकारी बार-बार निरीक्षण कर रहे हैं। उम्मीद है कि ट्रेन सेवाएं अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएंगी।"
वर्तमान में, देश के विभिन्न हिस्सों से उधमपुर और जम्मू होते हुए कटरा तक और बारामूला से संगलदान तक ट्रेन सेवाएं चालू हैं। अब, कटरा से संगलदान के बीच ट्रैक पूरा होने वाला है और दिसंबर तक तैयार होने की उम्मीद है। देश भर से बारामूला तक ट्रेन सेवाओं के उद्घाटन से पहले शेष ट्रैक पर सुरक्षा जांच की जा रही है।
ये भी पढे़ंः Article-370 की बहाली पर समझौता के सवाल पर भड़के फारूख, दिया ये जवाब
लोग न केवल 1500 रुपए, 2100 रुपए या 3100 रुपए में नई दिल्ली से कश्मीर पहुंच सकेंगे, बल्कि इस ट्रेन से पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
जम्मू, कटरा (श्री माता वैष्णो देवी जी दर्शन के लिए) और घाटी में पर्यटकों के रुकने से पर्यटन में उछाल आएगा। सूखे फल, सब्जियां और अन्य परियोजनाएं कुछ ही समय में नई दिल्ली पहुंच जाएंगी, जिससे व्यापारियों को लाभ होगा।''
सबसे ऊंचे रेल पुल सहित रेलवे ट्रैक की रुकावट के लिए प्रतिकूल मौसम की स्थिति के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक प्रतिकूल परिस्थितियों में काम करने का सारा श्रेय रेलवे को दिया।
उल्लेखनीय है कि रेलवे पूरी तरह से रेलवे ट्रैक चालू होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से कश्मीर घाटी के लिए ट्रेनों पर विचार कर रहा है। नई दिल्ली से बारामूला तक चलने वाली पहली कुछ ट्रेनों में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के भी शामिल होने की उम्मीद है। फिलहाल नई दिल्ली-कटरा के बीच रोजाना दो वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here