Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Jul, 2024 01:30 PM

चारों लोग साईं लांजन से बिड्डा की तरफ जा रहे थे कि बिड्डा से कुछ पहले अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
रियासी : जिला के बिड्डा क्षेत्र में रविवार को एक लोड कैरियर के गहरी खाई में गिरने से चालक और उसकी बहन व मां सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जो चालक की भतीजी बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Kashmir में पर्यटकों की लगातार आमद तोड़ेगी सारे Record, 2024 में अब तक इतने आ चुके Tourist
बताया जाता है कि ये चारों लोग साईं लांजन से बिड्डा की तरफ जा रहे थे कि बिड्डा से कुछ पहले अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल बच्ची को खाई से बाहर निकाल कर रियासी जिला अस्पताल पहुंचाया। इसी के साथ तीनों लोगों के शव निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाए।
मृतकों की पहचान वाहन चालक मुकेश सिंह (40) पुत्र सुनीत सिंह निवासी साईं लांजन जिला रियासी और उसकी मां सुनीता देवी उर्फ गुड्डी (55) पत्नी सुनीत सिंह व बहन तोशी देवी उर्फ शोभा (34) पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी चोकीचौरा तहसील अखनूर जिला जम्मू के रूप में हुई है।