Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Nov, 2024 06:39 PM
डोडा में पुलिस ने क्रशर मालिकों के विरुद्ध ठोस रुख अपनाया है व एक वाहन पर कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया है।
डोडा ( पारुल दुबे ): डोडा में पुलिस ने क्रशर मालिकों के विरुद्ध ठोस रुख अपनाया है व एक वाहन पर कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया है। पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू सुनील कुमार ने क्रशर मालिकों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि स्टोन क्रशर मालिक यहां अपने वाहन भेजें तो साथ में वैध प्रमाण भी भेजा करें नहीं तो पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Jammu : कश्मीर से कन्याकुमारी तक जनवरी में चलेगी Train, रेल राज्यमंत्री ने बंधाई आस
पंजाब केसरी से बात करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू सुनील कुमार भूत्याल डोडा ने बताया कि बीती रात उन्होंने रूटीन चैक पोस्ट लगाई हुई थी जिसमें एक लोडेड गाड़ी पकड़ी गई, जिसमें बजरी थी, लेकिन जब उससे कागजात मांगे गए तो उसके पास कुछ भी नहीं था। एक पर्ची पुरानी लग रही थी जो कि अवैध है और फार्म ए जो कि वैध है वह भी उसके पास नहीं था, जिसके चलते सीएमओ से संपर्क किया गया और उन्होंने गाड़ी को जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः J&K में माता-पिता को SSP की चेतावनी, तो वहीं केबीनेट मंत्री ने किया ऐलान, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू की तरफ से सभी क्रशर मालिकों को चेतावनी दी गई है और यह भी कहा गया है कि आने वाले समय में अगर कोई भी व्यक्ति वहां से गुजरेगा और उसके पास फार्म ए नहीं होगा या उसके पास पूरे कागजात नहीं होंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here