जम्मू-कश्मीर : 12वीं की Student को मिला Japan जाने का मौका

Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Nov, 2024 04:52 PM

jammu kashmir s 12th class student will go japan

उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनका विज्ञान के प्रति झुकाव रहा है। जापान एक विकसित देश है और आने वाला सप्ताह उसके लिए जीवन भर का मौका होगा।

डोडा(पारुल दुबे): डोडा की सोनिका देवी ने डोडा शिक्षा विभाग और पूरे जम्मू-कश्मीर क्षेत्र से जापान की यात्रा करने वाली पहली छात्रा बनकर इतिहास रच दिया है। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि ने जिला डोडा में असंख्य छात्रों को प्रेरित किया है, तथा क्षितिज को व्यापक बनाने के लिए शैक्षिक अवसरों की शक्ति को प्रदर्शित किया है। यह उपलब्धि न केवल सोनिया देवी की क्षमता को उजागर करती है, बल्कि वैश्विक समझ को बढ़ावा देने में शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के महत्व को भी रेखांकित करती है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर : खुफिया एजेंसियों को मिला इनपुट, जारी हुआ High Alert

शिक्षा विभाग द्वारा उसे जापान भेजने की पहल दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों को अवसर प्रदान करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डोडा जिले के दूरदराज के क्षेत्र घाट बाबर की एक छोटे से गांव की लड़की ने जापान में प्रतिष्ठित सकुरा विज्ञान विनिमय कार्यक्रम (एस.एस.ई.पी.) में सिलेक्ट होकर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल डोडा में कक्षा-12 की छात्रा, सोनिका देवी जम्मू और कश्मीर की एकमात्र छात्रा है, जिसका चयन देश के अन्य हिस्सों से 20 अन्य छात्रों के साथ हुआ है।

यह भी पढ़ें :  Tourists के लिए जरूरी खबर, बड़ा ही शानदार है Jammu का यह पार्क, जरूर करें Visit (PICS)

सोनिका ने प्रतिष्ठित कार्यक्रम में जगह बनाने पर प्रसन्नता व्यक्त की, जिसके लिए बहुत अधिक छात्रों को अवसर नहीं मिलता है। पिछले साल अपने स्कूल के कई अन्य छात्रों के साथ एस.एस.ई.पी. के लिए आवेदन करते समय उसे कोई उम्मीद नहीं थी कि डोडा जैसी जगह की लड़की को भी जापान जाने का यह अवसर मिलेगा। कुछ समय पहले जब उसे इसकी पुष्टि मिली, तो यह एक सपने के सच होने जैसा लगा। उन्होंने सरकारी हाईस्कूल भाबोर से 10वीं की पढ़ाई पूरी करने से पहले कुछ समय के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डोडा में भी पढ़ाई की है। फिलहाल वह जी.एच.एस.एस. डोडा में पढ़ रही हैं और स्कूल के होस्टल में रह रही हैं।

यह भी पढ़ें :  उमर सरकार बनने के बाद क्या बौखला गए आतंकी संगठन? Terrorists Attacks का बढ़ा सिलसिला

उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनका विज्ञान के प्रति झुकाव रहा है। जापान एक विकसित देश है और आने वाला सप्ताह उसके लिए जीवन भर का मौका होगा। एस.एस.ई.पी. एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है जो विभिन्न देशों के छात्रों और रिसर्चर्स के बीच वैज्ञानिक ज्ञान और सांस्कृतिक समझ के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करता है। यह कार्यक्रम जापान विज्ञान और प्रौद्योगिकी (जे.एस.) एजेंसी द्वारा करवाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने सोनिका से बातचीत की और उनकी सफलता की कामना की। जापान में सोनिका देवी का अनुभव वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्हों लगा था कि वह कभी जापान नहीं जाएंगी, लेकिन वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें अनोखे स्कूल, संग्रहालय और आधुनिक शैक्षिक उपकरण देखने को मिले। अब वह डोडा में छात्रों के साथ अपना ज्ञान साझा करने के लिए उत्सुक हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!