Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Nov, 2024 03:51 PM
आदेश में कहा गया है कि किसी भी विद्यालय को किसी प्रकार का भ्रमण या पिकनिक आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : मुख्य शिक्षा अधिकारी राजौरी विशंभर दास ने बुधवार को एक आदेश जारी कर जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के पिकनिक पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और हाल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि किसी भी विद्यालय को किसी प्रकार का भ्रमण या पिकनिक आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी।
ये भी पढे़ंः बड़ी खबर: New Delhi-Srinagar चलेगी वंदे भारत स्लीपर Train, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव व इतना होगा किराया
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी जोनल एजुकेशन अधिकारियों, सरकारी स्कूलों के हेड मास्टरों, प्रिंसिपलों और निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी स्थिति में बच्चों को एक दिवसीय पिकनिक पर न ले जाएं। यह निर्देश छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है और इसका पालन अनिवार्य रूप से सभी को करना होगा।
ये भी पढ़ेंः आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी, आतंकी सहयोगी पर हुआ बड़ा Action
आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यदि कोई स्कूल अपने स्तर पर आदेश का उल्लंघन करते हुए पिकनिक पर जाता है और किसी प्रकार की अनहोनी होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन पर होगी और आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन या शिक्षा विभाग इस संबंध में जिम्मेदार नहीं होंगे। मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की खबरें मिल रही हैं, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here