Edited By Neetu Bala, Updated: 12 May, 2025 11:25 AM

इससे पहले भी मेहरीन ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
शोपियां ( मीर आफताब ) : शोपियां जिले के नौगाम गांव की रहने वाली मेहरीन आशिक ने खेल के मैदान में एक बार फिर अपने जिले का नाम रोशन किया है। आप को बता दें कि मेहरीन का चयन मुंबई नेशनल्स टीम के लिए हुआ और उन्होंने 1 से 5 मई तक मुंबई में आयोजित खेलो इंडिया पेनकैक सिलाट महिला लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीता।
ये भी पढ़ेंः Samba में शैल मिलने से मचा हड़कंप, सुरक्षा दल ने किया Diffuse
इससे पहले भी मेहरीन ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने आगरा में आयोजित खेलो इंडिया पेनकैक सिलाट महिला लीग में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर सबका ध्यान खींचा था।
उनकी इस खास उपलब्धि पर आज शोपियां के विधायक शब्बीर अहमद कुल्ले ने उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे होनहार खिलाड़ियों को हर संभव सहायता दी जाए ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here