J&K ka Mousam: अभी और बढ़ेगी ठंड, खबर में पढ़ें कहां-कहां होगी Snowfall

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Dec, 2024 11:52 AM

the cold will increase further read in the news where snowfall will occur

जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और इस अवधि के दौरान चिनाब घाटी तथा पीर पंजाल रेंज के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

श्रीनगर : कश्मीर में कड़ाके की सर्दी जारी है व तापमान हिमांक बिंदू से नीचे रहा हैं। बादल छाए रहने और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के अनुमान के बीच कश्मीर घाटी में रविवार को रात के तापमान में मामूली बढ़ौतरी हुई, लेकिन यह शून्य से कई डिग्री नीचे रहा। श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में उत्तरी कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना के साथ मुख्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर तक मौसम ठंडा और शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं, 27 और 28 दिसंबर के दौरान एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यू.डी.) आने की संभावना है, जिससे जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और इस अवधि के दौरान चिनाब घाटी तथा पीर पंजाल रेंज के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः  Morning breakfast में सर्व करें कश्मीरी ‘गुलाबी चाय’, जानें क्यों है खास ये ‘चाय’

मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा तथा नए साल की पूर्व संध्या पर कश्मीर घाटी में कुछ ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। कश्मीर घाटी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड में कोई कमी नहीं आई है। यहां तक कि शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि के दौरान न्यूनतम तापमान में भी मामूली गिरावट देखी गई। रविवार को श्रीनगर में माइनस 4.6 डिग्री सैल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। यह जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के लिए मौसम की इस अवधि के दौरान औसत से 2.2 डिग्री सैल्सियस कम है।

ये भी पढ़ें ः  जम्मू-कश्मीर की Food Factory में  मची भगदड़, मौके पर पहुंची कई बचाव टीमें

पहलगाम के पर्यटन स्थल पर रात के तापमान में काफी गिरावट आई और एक दिन पहले दर्ज किए गए शून्य से 8.6 डिग्री सैल्सियस के मुकाबले यह 4.9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। यह इस अवधि के दौरान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के क्षेत्र के लिए सामान्य से 0.3 डिग्री सैल्सियस अधिक है।

कश्मीर के प्रवेशद्वार शहर काजीगुंड में भी रविवार को तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सैल्सियस नीचे रहा, जबकि पिछली रात तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सैल्सियस नीचे था। यह मौसम के इस समय में दक्षिण कश्मीर के इस स्थान के लिए सामान्य से 2.8 डिग्री सैल्सियस कम है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

103/9

20.0

Kolkata Knight Riders

38/0

3.1

Kolkata Knight Riders need 66 runs to win from 16.5 overs

RR 5.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!