Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Apr, 2024 01:30 PM

सभी आरोपियों के विरुद्ध सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश उपरांत उक्त कार्रवाई की गई।
जम्मू/श्रीनगर : कश्मीर पुलिस ने 8 कुख्यात वांछित ड्रग तस्करों को मादक पदार्थ निरोधी अधिनियम ( एन.डी.पी.एस.-पी.आई.टी. एक्ट ) के तहत गिरफ्तार कर जम्मू की कोट भलवाल केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया है। गिरफ्तार किए गए कुख्यात ड्रग तस्करों की पहचान जावेद मोहिउद्दीन निवासी अल्लापोरा कुंजर, दानिश अहमद निवासी ओगमुना कुंजर, गुलाम मोहिउद्दीन निवासी चंदूसा, आदिल अहमद निवासी अहमदपोरा पट्टन, विकार हुसैन निवासी लतीफाबाद चंदूसा, अफरीद अहमद निवासी बंदी पाईन चंदूसा तथा बिलाल अहमद व मोहम्मद आसिफ दोनों निवासी मलूरा श्रीनगर के तौर पर की गई है। पुलिस द्वारा इन सभी आरोपियों के विरुद्ध सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के उपरांत उक्त कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ेंः Jammu News: नशे के हॉट स्पाट राजीव नगर में पुलिस की रैड, 13 तस्कर गिरफ्तार
गौरतलब है कि ये आरोपी बांडी, कुंजर, ओगमुना, पट्टन, मीरगुंड वागुरा एवं क्रीरी समेत बारामूला जिले के अन्य कई क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करके नशीली दवाओं के दुरुपयोग के व्यापार को बढ़ावा देने में शामिल थे। वहीं उनके विरुद्ध विभिन्न थानों में प्राथमिकियां दर्ज होने के बावजूद उन्होंने अपनी गतिविधियों में कोई सुधार नहीं किया तथा स्थानीय युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करने के अपने कृत्यों को बढ़ावा देते हुए मादक पदार्थों के अवैध धंधे में शामिल रहे।