Edited By VANSH Sharma, Updated: 14 May, 2025 08:54 PM

भारत-पाक में सीजफायर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ कल जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।
जम्मू डेस्क (शिवम बक्शी) : भारत-पाक में सीजफायर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ कल जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास रहने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे।
पाकिस्तान सेना द्वारा LoC के पास नागरिकों को निशाना बनाया गया जिससे सीमावर्ती लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरे में उन प्रभावित परिवारों और लोगों से मिलेंगे, जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री जम्मू के कुछ अन्य इलाकों का भी दौरा करेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय हालात की समीक्षा भी की जाएगी। रक्षा मंत्री के इस दौरे से प्रभावित लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here