Edited By Neetu Bala, Updated: 14 May, 2025 11:21 AM

क्राईम ब्रांच ने इस संदर्भ में 4 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।
जम्मू : अलग-अलग 4 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ हुई 2 करोड़ 46 लाख की धोखाधड़ी पर क्राईम ब्रांच जम्मू ने 4 निजी कंपनियों के मालिकों, निदेशकों और भागीदारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़, बठिंडा (पंजाब) और उत्तर प्रदेश केंद्रित कंपनियों पर मामले दर्ज हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Kashmir: पटरी पर लौट रही जिंदगी, स्कूल खुलने से बच्चों में खुशी की लहर
आरोप है कि शिकायतकर्ताओं को कोल्ड स्टोर, फ्लैट दिलवाने और व्यापार में सांझेदारी के नाम पर मोटी रकम की धोखाधड़ी की गई है। क्राईम ब्रांच ने इस संदर्भ में 4 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पहले मामले में केला पकाने के कोल्ड स्टोर लगाने के नाम पर शिकायतकर्ता से 1.71 करोड़ रुपए की ठगी हुई व दूसरे मामले में दिल्ली में फ्लैट दिलवाने के नाम पर 25 लाख और तीसरे मामले में व्यापारी को व्यापार में सांझेदारी का प्रलोभन देकर 19.25 लाख रुपए ठगने की शिकायत मिली।
ये भी पढ़ेंः J&K में दर्दनाक सड़क हादसा, फ्लाईओवर से गिरी कार
वहीं एक अन्य शिकायत में जम्मू में भूमि दिलवाने के नाम पर 30.66 लाख रुपए की ठगी का मामला क्राइम ब्रांच के संज्ञान में आया। जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने कंपनियों के मालिकों, निदेशकों व अन्य भागीदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here