Edited By Neetu Bala, Updated: 14 May, 2025 01:27 PM

सीमा पार से गोलाबारी और इलाके में तनाव के कारण उड़ानें रोक दी गई थीं।
श्रीनगर ( मीर आफताब ): श्रीनगर से एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। कई दिनों की रुकावट के बाद अब हज यात्रियों की उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। सीमा पार से गोलाबारी और इलाके में तनाव के कारण उड़ानें रोक दी गई थीं। लेकिन अब भारत-पाक के बीच अस्थायी युद्धविराम हो गया है, जिससे स्थिति थोड़ी शांत हुई है। इससे पहले श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज यात्रियों की उड़ानें सुरक्षा कारणों से बंद कर दी गई थीं। इसकी वजह से सैंकड़ों हज यात्रियों को चिंता थी कि कहीं उनका इस साल का हज सपना अधूरा न रह जाए।
जम्मू और कश्मीर हज समिति ने जानकारी दी है कि अब उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं और यह सब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है। हज समिति के एक प्रवक्ता ने बताया, "हमें खुशी है कि हालात अब स्थिर हो गए हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है। अब हम कोशिश कर रहे हैं कि जितने भी यात्री रुके थे, उन्हें जल्दी से जल्दी रवाना किया जाए।"
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi आने वाले भक्तों को मिली बड़ी राहत, बंद सेवा फिर से हुई बहाल
तीर्थयात्रियों ने भी राहत की सांस ली है। बारामुल्ला की रहने वाली 65 साल की फातिमा बेगम ने कहा, "हमें डर था कि कहीं इस बार हज पर जाना न हो पाए। लेकिन अब हम शुक्रगुजार हैं कि रास्ता साफ हुआ और उम्मीद भी जगी है।"
श्रीनगर हवाई अड्डे और वहां जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि कोई गड़बड़ी न हो। आने वाले दिनों में कई अतिरिक्त उड़ानें भी चलाई जाएंगी ताकि सभी रुके हुए यात्री समय पर हज के लिए रवाना हो सकें।
इस साल जम्मू-कश्मीर से 10,000 से भी ज्यादा लोग हज यात्रा पर जाने वाले हैं। हज इस्लाम धर्म में एक बार जीवन में की जाने वाली बहुत खास और पवित्र यात्रा मानी जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here