Edited By VANSH Sharma, Updated: 14 May, 2025 10:51 PM

इस दौरे को लेकर पहले से तैयारियां की जा रही थीं, लेकिन अब अचानक इसे रद्द कर दिया गया है।
जम्मू डेस्क (शिवम बक्शी) : भारत-पाक में सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में जो हमले के दौरान इलाके में और इलाके के लोगों को जो नुकसान पहुंचा उसका जायजा लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आर्मी चीफ के साथ कल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले थे। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल होने वाला जम्मू-कश्मीर दौरा रद्द कर दिया गया है। इस दौरे को लेकर पहले से तैयारियां की जा रही थीं, लेकिन अब अचानक इसे रद्द कर दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय की ओर से दौरा रद्द होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इस दौरे में सीमावर्ती इलाको के उन प्रभावित परिवारों और लोगों से मिलेंने की संभावना थी, जिन्हें पाकिस्तान सेना द्वारा हमले दौरान नुकसान पहुंचाया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here