Operation Keller : भारतीय सेना ने शोपियां मुठभेड़ की साझा की अहम जानकारी, ऑपरेशन जारी
Edited By VANSH Sharma, Updated: 13 May, 2025 01:43 PM

भारतीय सेना का शोपियां में ऑपरेशन केलर।
जम्मू डेस्क : शोपियां में सेना और आतंकियों में हुए मुठभेड़ की भारतीय सेना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि 13 मई 2025 को भारतीय सेना की एक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोपियां जिले के शोकल केलर क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली। इसके बाद भारतीय सेना ने इस क्षेत्र में एक सर्च और डेस्ट्रॉय ऑपरेशन (खोज और नष्ट करने का ऑपरेशन) शुरू किया।
इस ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे एक भयंकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने लश्कर के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। ऑपरेशन अभी भी जारी है, और भारतीय सेना पूरी तरह से क्षेत्र को सुरक्षित करने में लगी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here