Edited By Subhash Kapoor, Updated: 13 May, 2025 07:47 PM

जम्मू कश्मीर के स्कूलों को लेकर खबर सामने आ रही है।
जम्मू डैस्क : जम्मू कश्मीर के स्कूलों को लेकर खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कल 14 मई को जम्मू, राजौरी, पुंछ और सांबा जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, उधमपुर जिला और कठुआ जिले के बानी, बाशोली, महांपुर, भड्डू, मल्हार और बिलावर क्षेत्रों के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल खुले रहेंगे। इस बारे जानकारी निदेशक, स्कूल शिक्षा जम्मू की तरफ से दी गई है।
वहीं बारामुला में भी कल स्कूलों की पुनः खोलने की घोषणा कर दी गई है, जबकि उरी में स्कूल बंद रहेंगे। बारामुला जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल पुनः खुलेंगे, हालांकि उरी उपखंड के स्कूल बंद रहेंगे। सीईओ बारामुला ने एक बयान में कहा कि जिन क्षेत्रों में स्कूल बंद रहेंगे, वे उरी, झुल्ला, चंदनवारी और बोनियार के जोन में स्थित हैं।