Edited By Kamini, Updated: 13 May, 2025 02:52 PM

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए।
जम्मू डेस्क : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए। अब इन आतंकियों की पहचान सामने आई गई है। गोलीबारी के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए। इनमें से 2 विदेशी आतंकवादी बताए जा रहे हैं, जिनमें लश्कर टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे, अदनान अहमद डार, एफटी शामिल है।
जानकारी मुताबिक एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद केलर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठबेड़ में मारा गया स्थानीय लश्कर टॉप कमांडर शाहिद कुटे, जो 2021 से सक्रिय था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here