Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Apr, 2025 01:33 PM

राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अलग-अलग मुलाकात कर सकते हैं।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : राहुल गांधी शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने कश्मीर पहुंचे हैं। 22 अप्रैल को हुए हमले में घायल हुए 26 लोगों, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे, के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए गांधी बादामीबाग छावनी में सेना के बेस अस्पताल का दौरा कर सकते हैं। जानकारी है कि गांधी पार्टी, व्यापार और पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि विपक्ष के नेता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अलग-अलग मुलाकात कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः बांदीपोरा मुठभेड़ Update: गोलीबारी में 2 जवान घायल, Operation जारी
राहुल गांधी हमले और उसके बाद की स्थिति के मद्देनजर कश्मीरियों समेत देश के लोगों के "घावों पर मरहम लगाने" का संदेश लेकर आए हैं। कांग्रेस नेता ने हमले के बाद गुरुवार को बुलाई गई कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी। उन्होंने इस भयानक आतंकवादी हमले के बारे में सभी दलों को जानकारी देने के लिए सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी भाग लिया।
ये भी पढ़ेंः J&K के इस इलाके में दिखी आतंकियों की हलचल, सुरक्षा बलों ने चलाया Operation
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here