Edited By VANSH Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 06:29 PM

कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सरकार की प्रतिक्रिया में पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है।
श्रीनगर (मीर आफताब) : कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सरकार की प्रतिक्रिया में पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है। इस हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए और कई घायल हुए। राहुल गांधी ने श्रीनगर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कल सरकार के साथ बैठक की थी। विपक्ष ने इस हमले की कड़ी निंदा की और सरकार को भरोसा दिलाया कि जो भी कार्रवाई करनी हो, हम पूरा समर्थन देंगे।
राहुल गांधी आज सुबह श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के साथ संवेदना जताई और कहा कि इस हमले का मकसद समाज को बांटना है। राहुल ने कहा हर भारतीय को एकजुट रहना जरूरी है। हमें आतंकवादियों की साजिश को नाकाम करना है।
कांग्रेस नेता ने एक घायल व्यक्ति से मुलाकात की
उन्होंने कहा जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्य खोए हैं, उन्हें मेरा प्यार और सहानुभूति है। पूरा देश एक साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हमलों के बाद बेगुनाह लोगों या किसी खास समुदाय को निशाना बनाना, आतंकवादियों की सोच को ही ताकत देता है। राहुल गांधी ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की बात दोहराई और कहा कि यह बहुत दुखद है कि देश के कुछ हिस्सों में कश्मीर के लोगों पर हमले हो रहे हैं। हमें एक होकर आतंकवाद को हमेशा के लिए खत्म करना होगा।