Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 Apr, 2025 02:45 PM

कल जम्मू पुलिस की एक टीम को पंजाब पुलिस की सहायता से बाबा बकाला, अमृतसर (पंजाब) भेजा गया था ताकि दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
जम्मू डेस्क (अजय सिंह) : कल जम्मू पुलिस की एक टीम को पंजाब पुलिस की सहायता से बाबा बकाला, अमृतसर (पंजाब) भेजा गया था ताकि दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। इस दौरान मुश्ताक अली उर्फ़ राज अली उर्फ़ बच्चू डॉन पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी किकरी मोड़, बड़ी ब्राह्मणा तथा एक अन्य आरोपी जो कई आपराधिक मामलों में जम्मू-कश्मीर एस रेंज में वांछित था को गिरफ्तार किया गया है।
जब पुलिस पार्टी अमृतसर से जम्मू की ओर लौट रही थी, तो रास्ते में आरोपियों ने प्राकृतिक आवश्यकता का हवाला देते हुए वाहन को रोकने की ज़िद की। जब उन्हें वाहन से नीचे उतारा गया, तो उन्होंने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनके हथियार छीनने की कोशिश करते हुए फरार होने की कोशिश की।
हालांकि पुलिस पार्टी ने स्थिति को संभाल लिया, लेकिन आरोपी मुश्ताक अली उर्फ़ बच्चू डॉन भागते समय सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में 4 पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आईं।
घायल मुश्ताक अली को तुरंत जीएमसी अस्पताल जम्मू ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में सभी आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस मामले में थाना बिश्नाह में एफआईआर संख्या 33/2025 को संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने जिलाधिकारी जम्मू से मृतक के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का बोर्ड गठित करने एवं मामले की आवश्यक जांच कराने का अनुरोध किया है।