J&K में आतंकियों की सक्रियता पर SSP का खुलासा, दी हैरान करने वाली रिपोर्ट, पढ़ें...

Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Jan, 2026 04:35 PM

ssp reveals details about terrorist activity in j k

SSP ने बताया कि अब तक जिले में स्थानीय और विदेशी आतंकवादियों के साथ पांच मुठभेड़ (एनकाउंटर) हो चुके हैं।

जम्मू ( पारुल दुबे ) :  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादी संगठनों के 150 से अधिक ओवर-ग्राउंड वर्कर (OGW) सक्रिय हैं। यह जानकारी किश्तवाड़ के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) नरेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एंटी-टेरर कैंपेन के तहत वर्ष 2025 में जिले में 1,500 से अधिक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) किए गए हैं।

SSP नरेश सिंह ने पत्रकारों को बताया, “किश्तवाड़ जिले में 151 से अधिक OGW सक्रिय हैं। अब तक 24 OGW को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। OGW नेटवर्क पर लगातार नजर रखी जा रही है।” उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के दौरान 97 लोगों के खिलाफ रोकथाम की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इन कार्रवाइयों से इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को सहयोग देने वाले लॉजिस्टिक, वित्तीय और इंटेलिजेंस नेटवर्क को काफी हद तक कमजोर किया गया है। जिले में इन नेटवर्कों के खिलाफ एंटी-टेरर ऑपरेशन लगातार जारी हैं।

SSP ने बताया कि अब तक जिले में स्थानीय और विदेशी आतंकवादियों के साथ पांच मुठभेड़ (एनकाउंटर) हो चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में अतिरिक्त तैनाती की गई है और ऑपरेशन लगातार जारी हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद से जुड़े 36 लोग पाकिस्तान भाग गए हैं, जिनमें से 18 लोगों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जबकि अन्य की संपत्ति को सील करने की प्रक्रिया जारी है।

नरेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने एंटी-मिलिटेंसी ऑपरेशन में अग्रणी भूमिका निभाई है और जिले में छह बड़े काउंटर-टेरर ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए। इन इंटेलिजेंस-आधारित और क्षेत्र-विशेष ऑपरेशनों में तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए, जिससे किश्तवाड़ के संवेदनशील और दुर्गम इलाकों में आतंकवादी संगठनों की दोबारा मौजूदगी स्थापित करने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है।

पुलिस ने अपराध निपटारे में भी उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है। SSP के अनुसार, वर्ष 2025 में दर्ज 394 मामलों में से 369 का निपटारा किया गया, जिससे निपटान दर 2024 के 86.98 प्रतिशत से बढ़कर 93.65 प्रतिशत हो गई।

सर्विलांस और प्रिवेंटिव पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए जिले में CCTV नेटवर्क का विस्तार किया गया है। वर्तमान में किश्तवाड़ में 1,831 CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं, जबकि 2025 के दौरान 389 नए कैमरे और लगाए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!