GMC में हालात देख भड़के SSP, जारी किए निर्देश

Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Nov, 2024 03:48 PM

ssp got angry after seeing the situation in gmc issued instructions

जो लोग यहां पर अपने निजी वाहन लेकर आते हैं वे इधर-उधर कहीं भी  वाहन पार्क कर देते हैं। जिस कारण आए दिन जाम लगा रहता है।

राजौरी ( अमित शर्मा ):  राजौरी GMC में गाड़ियों की पार्किंग को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। जो लोग यहां पर अपने निजी वाहन लेकर आते हैं वे इधर-उधर कहीं भी  वाहन पार्क कर देते हैं। जिस कारण आए दिन जाम लगा रहता है। जिसके चलते आज अपने पूरे अमलीजामा के साथ जिलाध्यक्ष राजौरी अभिषेक शर्मा और एसएसपी राजौरी रणदीप सिंह ने दौरा किया और GMC प्रशासन को निर्देश दिए। 

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: खानयार मुठभेड़ में CRPF जवान घायल, देखें तस्वीरें

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि वे आप अपनी गाड़ियों की पार्किंग को लेकर व्यवस्था बनाए ताकि इससे रोड जाम न हो आम जनता को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। जिलाध्यक्ष ने यह निर्देश दिए कि अस्पताल के सभी स्टाफ की यूनिफार्म होनी चाहिए व  रोड पर कोई भी गाडी पार्क नहीं  होनी चाहिए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!