Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Jan, 2026 08:23 PM

डीसी ने ग्रामीण विकास विभाग के एक्सईएन से सभी लंबित वित्तीय देनदारियों का समयबद्ध तरीके से भुगतान करने का भी आह्वान किया ताकि संसाधनों की कमी के बिना कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके।
कठुआ (राकेश) : जिला कठुआ के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से लगातार जहां भारतीय क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों के लिए असुरक्षा का माहौल पैदा किए हुए हैं, जिसे देखते हुए ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पिछले कुछ सालों से निर्माणाधीन बंकरों का कार्य इसी जनवरी माह के अंत तक पूरा करने के जिला कठुआ प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं।
वहीं वर्तमान में जगह-जगह संदिग्ध गतिविधियों के चलते जिला प्रशासन बंकरों के निर्माण को जल्द पूरा कराने के लिए निर्माण एजेंसियों पर पूरा दवाब बना रहा है ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। शनिवार जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में DC Rajesh Sharma ने निर्माण एजेंसियों को कार्य इसी माह के अंत में पूरा करने के स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि सीमावर्ती ग्रामीणों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और व्यक्ति गत सुरक्षा के मामले में बंकरों के निर्माण में अनावश्यक देरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि इसमें पहले से ही बहुत देरी हो चुकी है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्माणाधीन बंकरों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए चल रहे कार्यों की स्थिति का आकलन करने, बाधाओं की पहचान करने और शेष बंकरों के समय पर पूरा होने को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
निर्माण एजेंसी की ओर से डीसी को बताया गया कि कठुआ जिले में कुल 802 बंकरों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें 717 व्यक्तिगत और 85 सामुदायिक बंकर शामिल हैं। इनमें से 796 बंकर अब तक पूरे हो चुके हैं। वर्तमान में केवल छह बंकर निर्माणाधीन हैं, जिनमें एक सामुदायिक बंकर और पांच व्यक्तिगत बंकर शामिल हैं, जबकि बाकी सभी बंकर पूरे हो चुके हैं और सौंप दिए गए हैं। डीसी ने शेष बंकरों के निर्माण कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया। डीसी ने ग्रामीण विकास विभाग के एक्सईएन से सभी लंबित वित्तीय देनदारियों का समयबद्ध तरीके से भुगतान करने का भी आह्वान किया ताकि संसाधनों की कमी के बिना कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जमीनी स्तर पर घनिष्ठ समन्वय बनाए रखें और समय-सीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी करें। बैठक में कठुआ के अतिरिक्त डीसी विश्वजीत सिंह, मुख्य योजना अधिकारी रणजीत ठाकुर, सहायक राजस्व आयुक्त विश्व प्रताप सिंह, मढ़ीन और हीरानगर के ब्लॉक विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here