पुंछ में 31 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी का Alert, अधिकारियों को सख्त आदेश जारी

Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 Jan, 2026 09:23 PM

rain and snowfall alert issued for poonch until january 31

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी की शाम से 31 जनवरी 2026 तक एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से व्यापक रूप से बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान की संभावना है।

पुंछ (धनुज शर्मा): मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी की शाम से 31 जनवरी 2026 तक एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से व्यापक रूप से बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान की संभावना है। इसे देखते हुए जिला पुंछ में स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) पुंछ डॉ. परवेज़ अहमद खान द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंडी, मेंढर और सुरनकोट के ब्लॉक मेडिकल अधिकारियों (बीएमओ) को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता, एंबुलेंस एवं ड्राइवरों की तैनाती तथा आवश्यक लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था शामिल है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ और मशीनरी को 24×7 तैयार स्थिति में रखने के आदेश दिए गए हैं।

आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी बीएमओ अपने-अपने क्षेत्रों में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष (Emergency Control Room) सक्रिय रखें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की समय पर सूचना, निगरानी और प्रबंधन किया जा सके। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान 24×7 खुले रहेंगे और एंबुलेंस सेवाएं पूरी तरह सक्रिय रहेंगी।

इसके अलावा 20 जनवरी से 28 फरवरी 2026 के बीच संभावित प्रसव तिथि (EDD) वाली सभी गर्भवती महिलाओं को समय रहते जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्रसव केंद्रों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सुरक्षित संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जा सके।

सीएमओ पुंछ ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना अनुमति स्टेशन या स्वास्थ्य संस्थान न छोड़े। मातृत्व अवकाश को छोड़कर सभी प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। जो कर्मचारी पहले से अवकाश पर हैं, उन्हें तुरंत अपने संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या एंबुलेंस सेवा से तुरंत संपर्क करें।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!