Gurez-Bandipora सड़क पर बर्फ हटाने का काम हुआ पूरा, इस दिन से होगा यातायात शुरु

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Mar, 2024 01:46 PM

snow removal work completed on gurez bandipora road traffic will start

बुधवार से यानी आज से गुरेज सड़क पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

बांदीपोरा (मीर आफताब अहमद) :  इस साल जनवरी में भारी बर्फबारी के बाद बंद हुई 84 किलोमीटर लंबी गुरेज-बांदीपोरा सड़क को 38 दिनों के बंद रहने के बाद आज यातायात के लिए फिर से खोल दिया जाएगा है। जिला प्रशासन बांदीपोरा ने एक आधिकारिक पत्र में 56 आरसीसी बीकन द्वारा गुरेज-बांदीपोरा सड़क पर बर्फ हटाने का काम पूरा होने की पुष्टि की है और कहा है कि बुधवार से यानी आज से गुरेज सड़क पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः- बांदीपुरा में वाहन की चपेट में आने से 7 वर्षीय नाबालिगा की मौत

इससे पहले दोनों क्षेत्रों को जोड़ने वाले राजदान दर्रे पर भारी बर्फबारी के कारण सड़क करीब तीन महीने तक बंद रही थी। हालांकि इस साल अधिकारियों ने पिछले साल के 58 दिनों की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ समय में 38 दिनों में सड़क खोलने का नया लक्ष्य हासिल किया है। गुरेज घाटी के स्थानीय लोगों ने गुरेज-बांदीपोरा सड़क पर बर्फ हटाने का काम पूरा करने के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है और कहा है कि इससे लोगों को राहत मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!