Edited By VANSH Sharma, Updated: 02 Jan, 2026 08:44 PM

आगामी गणतंत्र दिवस-2026 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए जम्मू पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत कर दिया है।
जम्मू (तनवीर सिंह): आगामी गणतंत्र दिवस-2026 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए जम्मू पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत कर दिया है। इसी कड़ी में SSP जम्मू जोगिंदर सिंह, JKPS की अध्यक्षता में जिला पुलिस लाइंस (DPL) जम्मू में सब्सिडियरी मल्टी-एजेंसी सेंटर (SMAC) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस, सेना, CAPF और जिले में काम कर रही विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। साथ ही सभी जोनल SSP, SDPO, DySP हेडक्वार्टर, DySP DAR और DySP DSB जम्मू भी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में SSP जम्मू ने सभी अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और बीते साल जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की सराहना की।
बैठक के दौरान मौजूदा सुरक्षा हालात पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व शांति भंग करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। सभी एजेंसियों ने आपसी तालमेल के साथ अपने सुझाव और जानकारी साझा की।
गणतंत्र दिवस को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी, इलाके में गश्त बढ़ाने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और तुरंत खुफिया जानकारी साझा करने पर जोर दिया गया। SSP जम्मू ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने, किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संयुक्त कार्रवाई करने और संभावित खतरों को पहले ही रोकने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाए रखने और जरूरी जानकारी तुरंत साझा करने को कहा। बैठक का समापन सकारात्मक माहौल में हुआ। SSP जम्मू ने भरोसा जताया कि सभी एजेंसियों के सहयोग से गणतंत्र दिवस-2026 के दौरान जम्मू जिले में पूरी तरह शांति और सुरक्षा बनी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here