Edited By Sunita sarangal, Updated: 04 Feb, 2025 12:12 PM
इसके चलते लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
बिश्नाह: उपजिला अस्पताल बिश्नाह में कुछ दिन पूर्व से ओ.पी.डी. पर्ची बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक ऐप लॉन्च किया गया है। उसी के अनुसार ही अब ओ.पी.डी. पर्ची बन रही है, मगर इस ऐप को चलाने के लिए उसे अपने फोन में डाऊनलोड करना पड़ता है। उसके बाद ही पेशैंट की रजिस्ट्रेशन होती है और उसके बाद ही उसकी ओ.पी.डी. पर्ची बनाई जाती है। वहीं एक पर्ची के लिए इतनी सारी प्रक्रिया से गुजरना लोगों को पसंद नहीं है, जिसके चलते लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस बैंक में बड़ी वारदात, मच गई दहशत
ओ.पी.डी. पर्ची प्रक्रिया हो सरल
अपना चैकअप करवाने पहुंचे लोगों का कहना था कि सहज ऐप को छोड़कर पर्ची प्रक्रिया पहले की तरह ही सरल हो और नाम बोलने के साथ ही पर्ची बने, ताकि समय की बचत भी हो और किसी प्रकार की असुविधा भी न हो। वहीं ओ.पी.डी. पर्ची बनाने के लिए दर-बदर हो रहे लोगों का कहना था कि सभी के पास मोबाइल नहीं होता और हर कोई पढ़ा-लिखा भी नहीं होता कि वह पहले ऐप डाऊनलोड करे और फिर ओ.टी.पी. का इंतजार करे। फिर उसके बाद ओ.टी.पी. डालकर अपनी पर्ची बनाने के बाद अपनी रजिस्ट्रेशन करवाए। इसलिए हम चाहते हैं कि पहले की तरह ही ओ.पी.डी. पर्ची बनाई जाए।
यह भी पढ़ेंः Kashmir News : घरों में ही रहें लोग, जारी हुआ Alert
सहज ऐप से लोगों को पहले से भी बेहतर मिलेगी सुविधा
इस विषय पर ब्लॉक मेडिकल अफसर बिश्नाह डॉक्टर घनश्याम सिंह का कहना था कि यह सहज ऐप है जो सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया है। उन्हें जो ऊपर से आदेश आते हैं उसी के अनुसार काम कर रहे हैं। नई-नई कोई भी चीज आती है तो थोड़ी कठिनाई अवश्य होती है, मगर उसके बाद यह पर्ची प्रक्रिया भी सरल लगने लगेगी।
यह भी पढ़ेंः Kulgam Terrorist Attack : परिवार को सौंपा गया पूर्व सैनिक का पार्थिव शरीर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here