Jammu में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, हथियारों के बल पर लूटी Jewellery Shop
Edited By Sunita sarangal, Updated: 01 Feb, 2025 04:25 PM
वहीं वारदात के बाद मोहल्ले वालों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रोड को जाम कर दिया।
जम्मू(तनवीर सिंह) : जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब सुनार की दुकान पर डकैती होने की सूचना मिली है।
यह भी पढ़ेंः इतिहास रचने जा रहे CM Omar, पेश करेंगे जम्मू-कश्मीर सरकार का पहला Budget
जानकारी के अनुसार जम्मू के ग्रेटर कैलाश में आनंद ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हो गई। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। CCTV में साफ दिख रहा है कि 2 युवक हथियार सहित हाल में आते हैं। दुकान पर जो महिला बैठी थी उसके कंधे पर टोका रखकर 2 किलो सोना लेकर फरार हो जाते हैं। वहीं वारदात के बाद मोहल्ले वालों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रोड को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः अब 24 घंटे मिलेगी बिजली, शुरू हुई यह योजना
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here