Edited By Kamini, Updated: 06 Jan, 2026 12:35 PM

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं रह गया है।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं रह गया है। खासकर जम्मू शहर में चोरी की घटनाएं अब आम बात बनती जा रही हैं। शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो जब चोरी की खबर सामने न आती हो। दिन हो या रात, बेखौफ चोर वारदात को अंजाम देकर घने कोहरे का फायदा उठाते हुए फरार हो जाते हैं।
चोरों को अब सीसीटीवी कैमरों में कैद होने का भी डर नहीं रहा है। ताजा मामला जिला जम्मू के डुमना पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाले क्षेत्र का है, जहां नेशनल हाईवे पर स्थित एक बैटरी की दुकान को निशाना बनाया गया। हैरानी की बात यह है कि दुकान के दोनों ओर पुलिस के नाके मौजूद होने के बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर दुकान के शटर के ताले तोड़े।
चोर दुकान से करीब 47 हजार रुपये की नकदी और 25 बैटरियां चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदार ने तुरंत दोमाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। दुकानदार को उम्मीद है कि दोमाना के SHO जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेंगे। अब देखना यह होगा कि दोमाना पुलिस और एसपी रूरल इन शातिर चोरों तक पहुंच पाते हैं या नहीं। फिलहाल यह मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है, और आने वाला वक्त ही बताएगा कि चोर कानून के शिकंजे में आते हैं या फिर बेखौफ वारदातों का सिलसिला जारी रहता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here