Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Jan, 2026 05:12 PM

आज जम्मू नगर निगम के आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने वार्ड नंबर 50 से 54 का निरीक्षण किया।
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में स्वच्छ गणतंत्र दिवस अभियान के तहत जम्मू नगर निगम द्वारा स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए व्यापक कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज जम्मू नगर निगम के आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने चन्नी हिम्मत, चन्नी त्रिकुटा नगर एक्सटेंशन, बसंत विहार, नानक नगर सहित आसपास के क्षेत्रों को कवर करने वाले वार्ड नंबर 50 से 54 का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई करते हुए कई अनधिकृत स्टॉल जब्त किए गए। नगर निगम आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता व्यवस्था, कचरा प्रबंधन और सार्वजनिक सुविधाओं को दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए।
डॉ. देवांश यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाए रखना नगर निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण से बचें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here