Edited By Sunita sarangal, Updated: 01 Feb, 2025 01:33 PM

इससे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ दिन भर के बाकी कामों में भी कई तरह की दिक्कतें आती थीं
पुंछ(धनुज): केन्द्र सरकार की तरफ से वैकल्पिक उर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई सूर्य बिजली घर योजना का भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित जिला मुख्यालय पुंछ में भी शुभारंभ हो गया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में लाखों का बैंक घोटाला आया सामने, कहीं आपके Account से तो नहीं उड़े पैसे
जानकारी के अनुसार पुंछ नगर के मोहल्ला पावर हाउस वार्ड नंबर 8 निवासी सतपाल शर्मा इस योजना के पहले लाभार्थी बने हैं। उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का पहला सोलर पैनल लगवाया है। करीब 1 लाख 68 हजार की लागत के इस सोलर पैनल के लिए सतपाल शर्मा को सरकार की तरफ से करीब 94 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। वहीं घर को 24 घंटे बिजली भी मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में हो रही ताजा Snowfall, जानें कब तक जारी रहेगी बर्फबारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना को लेकर सतपाल शर्मा और परिवार में खुशी का माहोल है। उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए सभी पुंछ वासियों से प्रधानमंत्री सूर्य बिजली घर का लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं उनके रिश्तेदार निश्चल शर्मा का कहना है कि पुंछ में उनके सामने बड़ी समस्या बिजली की खस्ताहालत थी। इससे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ दिन भर के बाकी कामों में भी कई तरह की दिक्कतें आती थीं लेकिन प्रधानमंत्री की इस सूर्य बिजली घर योजना से काफी लाभ मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here