Edited By Neetu Bala, Updated: 18 May, 2025 01:38 PM

इन व्यक्तियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में आतंकवादियों के 23 सहयोगियों और उपद्रवियों के खिलाफ कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पी.एस.ए.) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पुंछ, ऊधमपुर के जिला कारागार और जम्मू की कोट भलवाल जेल में रखा गया है। उन्होंने कहा, "राष्ट्र की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए नुकसानदेह और आपराधिक तत्वों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई में श्रीनगर पुलिस ने विध्वंसक गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के 23 सहयोगियों और सार्वजनिक अशांति में शामिल बदमाशों के खिलाफ पी.एस.ए. के तहत मामला दर्ज किया है।"
ये भी पढ़ें : J&K: चुपके से Punjab लेजा रहे ट्रकों पर पुलिस की Surgical Strike, मचा हड़कंप
श्रीनगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ तैयार किए गए दस्तावेज के आधार पर श्रीनगर के जिला मैजिस्ट्रेट के कार्यालय से औपचारिक रूप से हिरासत का आदेश मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः 'Zero Tolerance' पर भारतीय सेना का चला हंटर, मंडी में मचा हड़कंप
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here