Edited By Sunita sarangal, Updated: 29 Jul, 2024 09:55 AM
लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिजली की परेशानी दूर नहीं हुई तो आने वाले समय में उनके द्वारा और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
कठुआ(वरुण): कठुआ में गांव खरोट के निवासियों ने बिजली कटों से परेशान होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार गांव में लगभग 16 घंटे बिजली गुल रही। तंग आए निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अघोषित बिजली कटौती और बिजली बिलों में दो से तीन गुना तक की बढ़ौतरी से लोगों में विभाग के खिलाफ रोष लगातार बढ़ता ही जा रहा है। विभाग के एक्सईएन ने मौके पर पहुंच कर बिजली शुरू करवाई और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली को लेकर परेशानी दूर की जाएगी। वहीं लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिजली की परेशानी दूर नहीं हुई तो आने वाले समय में उनके द्वारा और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।