Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Mar, 2025 02:56 PM

प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान एक भावुक कर देने वाला दृश्य तब देखने को मिला, जब एक मां को उसकी दिवंगत बेटी का मोबाइल वापस मिला। यह क्षण वहां मौजूद सभी लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोर गया।
जम्मू ( तनवीर ): जम्मू के ग्रामीण क्षेत्र में एस.पी. रूरल ऑफिस की ई.एस.यू. टीम ने 51 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट जम्मू के विभिन्न पुलिस थानों और पुलिस पोस्टों में दर्ज करवाई गई थी। गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट संबंधित ई.एस.यू./आई.सी.पी.पी. द्वारा ई.एस.यू. यूनिट तक पहुंचाई गई थी।
एस.पी. रूरल जम्मू, बृजेश शर्मा (जे.के.पी.एस.) के निर्देशन में ई.एस.यू. टीम को इन मोबाइल फोनों को खोजने का जिम्मा सौंपा गया था। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के चलते जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के विभिन्न जिलों से 51 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए।
ये भी पढ़ेंः J&K में पुलिस को मिली कामयाबी, आतंकियों के 2 साथी गिरफ्तार
बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 10-10.5 लाख रुपए है। इनकी बरामदगी के साथ ही कई गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है।
मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने जम्मू पुलिस की इस सफलता की सराहना की और उनकी मेहनत के लिए आभार प्रकट किया। प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान एक भावुक कर देने वाला दृश्य तब देखने को मिला, जब एक मां को उसकी दिवंगत बेटी का मोबाइल वापस मिला। यह क्षण वहां मौजूद सभी लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोर गया।

जम्मू पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया कि वे जनसेवा के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं और नागरिकों से अनुरोध किया कि वे गुमशुदा या चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट तुरंत दर्ज कराएं ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here