Edited By Neetu Bala, Updated: 05 May, 2025 12:13 PM

पाकिस्तान की कृषि और पर्यावरण दोनों पर बुरा असर पड़ेगा।
जम्मू : पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच केंद्र सरकार ने एक और कड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में स्थित बगलिहार पनबिजली परियोजना के बांध से पाकिस्तान को चिनाब से जाने वाला पानी रोक दिया है। केंद्र सरकार ने 65 साल पुराने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। सूत्रों के अनुसार भारत ने चिनाब नदी पर बगलिहार बांध से पाकिस्तान को जाने वाले पानी का प्रवाह रोक दिया है और जेहलम नदी पर किशनगंगा बांध पर इस तरह का कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। रामबन में बगलिहार बांध के गेट बंद होने के बाद चिनाब नदी का बहाव काफी कम हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि चिनाब का पानी कम होने से पाकिस्तान की कृषि और पर्यावरण दोनों पर बुरा असर पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः J&K में इन दिनों चलेंगी तेज हवाएं, भूस्खलन की सम्भावना, Alert जारी
उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में सिंधु जल समझौता किया गया था। इसके तहत सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के पानी को दोनों देशों के बीच बांटने का फैसला हुआ था।
चिनाब नदी पर बना बगलिहार बांध भी दोनों पड़ोसी देशों के बीच लंबे समय से विवाद का मुद्दा रहा है और पाकिस्तान ने पूर्व में विश्व बैंक से इस मामले में मध्यस्थता की मांग भी की थी, इसी तरह किशनगंगा बांध को भी कानूनी और कूटनीतिक जांच का सामना करना पड़ा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here