J&K में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, विस्फोटक का जखीरा बरामद

Edited By Neetu Bala, Updated: 05 May, 2025 10:07 AM

terrorist hideout busted in j k huge cache of explosives recovered

इस दौरान एक प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकाने से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं,

सुरनकोट ( धनुज शर्मा )  : सोमवार की शाम लगभग 8 बजे सुरंथल ढोक, मरहोटे इलाके में सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकाने से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं, जिनमें विस्फोटक सामग्री भी शामिल थी। बरामद किए गए सामान में शामिल हैं:

1. आईईडी - 02 (स्टील की बाल्टी) बड़े आकार की (भूरे रंग के टेप से लिपटी हुई) 6 पैरा द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दी गई।
2. टिफिन आईईडी -03 स्टील (भूरे रंग के टेप से लिपटी हुई) मौके पर ही नष्ट कर दी गई।
3. यूरिया युक्त 05 पैकेट काले और सफेद (भूरे रंग के टेप से लिपटे हुए)
4. गैस सिलेंडर - 01 (5 लीटर)
5. दूरबीन काले रंग -01।
6. वायरलेस सेट काले रंग -02।
7. पाउच काला (खाली) -01
8. वोलेन कैप -02 (हरा और जैतून हरा)
9. पतलून -03 (काला रंग, ग्रे और बेज रंग)
10. प्लेट स्टील -01

PunjabKesari

यह ठिकाना अक्षांश 33.6939056 और देशांतर 74.3274289 पर स्थित था। सभी बरामद वस्तुएं बाद में पुलिस स्टेशन सुरनकोट को सौंप दी गईं। सुरक्षा बलों का मानना है कि यह स्थान आतंकियों द्वारा छिपने और विस्फोटक सामग्री जमा करने के लिए इस्तेमाल किया गया होगा। इस कार्रवाई से संभावित बड़े खतरे को समय रहते टाल दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!