Edited By Kamini, Updated: 07 May, 2025 10:02 AM

भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं।
जम्मू डेस्क (उदय) : भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलाबारी के चलते जम्मू एवं कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने डीसी व सुरक्षा बलों को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसी के चलते जम्मू कश्मीर के गवर्नर LG सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के डीसी को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर लेकर जाने व उनके भोजन, चिकित्सा सहित आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करने लिए कहा है। उन्हें सोशल मीडिया (X) पोस्ट शेयर कर लिखा, ''मैंने डीसी को निर्देश दिया है कि वे ग्रामीणों को संवेदनशील क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं और उनके लिए भोजन, आवास, भोजन, चिकित्सा और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। जय हिंद!''

वहीं आपको बता दे कि, LG ने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सभी वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और जिला अधिकारियों के साथ सभी सीमावर्ती जिलों के डीसी के साथ स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि, वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।