Edited By VANSH Sharma, Updated: 08 May, 2025 12:45 AM

जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे गांवों में दहशत का माहौल है।
जम्मू डेस्क : पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही गोलाबारी के चलते जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे गांवों में दहशत का माहौल है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा जैसे सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलीबारी की है।
प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इन गांवों से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें सुरक्षित और संरक्षित स्थानों पर ठहराया जा सके।
सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों के मन में गोलाबारी के कारण डर और चिंता का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए अस्थायी राहत शिविर बनाए गए हैं और उनके लिए खाने-पीने और अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया गया है।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की जाएगी। सीमावर्ती लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए प्रशासन ने कहा कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं और स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों के संपर्क में है।